Vaccine update news : 2022 तक करें coronaVaccine का इंतजार | दावा किताब 'टिल वी विन- फाइट अगेंस्ट कोविड-19 में किया गया

By : Patrika

Published On: 2020-11-26

8 Views

03:06

पूरे भारत में वैक्सीन लगने में कम से कम 3 साल का वक्त लग सकता है. देश भर में स्वस्थ लोगों को वैक्सीन के लिए 2022 तक इंतज़ार करना पड़ सकता है. वैक्सीन को लेकर ये दावे नई किताब 'टिल वी विन- फाइट अगेंस्ट कोविड-19 (Till We Win: India's Fight Against The Covid-19 Pandemic) में किया गया है. इस किताब को लिखा है एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया, पब्लिक पॉलिसी और हेल्थ सिस्टम्स एक्सपर्ट डॉक्टर चंद्रकांत लहेरिया और डॉक्टर गगनदीप कांग ने. ये किताब 10 दिसंबर को बाज़ार में आ रही है.
किताब में लिखा है, 'ऐसा लग रहा है कि वैक्सिन की पहली डोज 20 फीसदी ऐसे लोगों को दी जाएगी जो स्वास्थाय और जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं. स्वस्थ लोगों को साल 2022 में वैक्सीन की पहली डोज मिल सकती है. जबकि पूरे देश को लोगों को वैक्सीन लगाने में 2-3 साल का वक्त लग सकता है.'

Trending Videos - 3 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 3, 2024