ICC Ranking : Virat Kohli, Rohit Sharma का दबदबा कायम, Hardik Pandya की Entry

By : NewsNation

Published On: 2020-12-11

15 Views

02:39

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपने टॉप के दो दो स्थान कायम रखे हैं. वहीं गेंदबाजों की बात करें तो उसमें जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के साथ हाल ही में खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज दो अर्धशतक जमाए थे. इस सीरीज में भारत को 1-2 से शिकस्त मिली थी. हालांकि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लिमिटेड ओवरों की सीरीज से दूर रहने वाले हिटमैन रोहित शर्मा नंबर दो पर कायम हैं. वह तीसरे नंबर पर कायम पाकिस्तान के बाबर आजम से पांच अंक आगे हैं.#ICC #ICCOneDayRankings #RohitSharmaRankings

Trending Videos - 30 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 30, 2024