Battle Of Bengal: दीदी के गढ़ में शाह का मेगा शो, सिद्धेशवरी मंदिर में दर्शन से करेंगे शुरूआत

By : NewsNation

Published On: 2020-12-19

22 Views

06:44

पश्चिम बंगाल में इस वक्त सियासी तूफान आया हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से बंगाल की राजनीति में हलचल मची हुई है. बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अमित शाह कोलकाता पहुंच चुके हैं. उनका यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बगावत के दौर से गुजर रही है. कयास लगाए जा रहे हैं ममता बनर्जी के सिपहसालार शुभेंदु अधिकारी और शीलभद्र दत्ता समेत कई टीएमसी नेता शाह की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामेंगे. तो उधर, ममता बनर्जी ने भी टीएमसी में घमासान के बीच पत्ते बटोरने शुरू कर दिए हैं. ऐसी खबरें हैं कि जितेंद्र तिवारी ने डेरेक ओ ब्रायन के वीटो के बाद दीदी से माफी मांग फिलहाल टीएमसी से किनारा करने का इरादा त्याग दिया है.
#BJP #BattleOfBengal #Amitshah #SubrataMukherjee #MamataBanerjee #WestBengal

Trending Videos - 6 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 6, 2024