किसानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को घेरा

By : Patrika

Published On: 2021-02-22

68 Views

03:09

किसानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को घेरा
#kisan ke mamle ko lekar #Smriti irani ne #Rahul par bola hamla
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने एक दिवसीय दौरे में राहुल गांधी पर जमकर हल्ला बोला और कहा बार-बार संसद में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उद्बोधन में आग्रह किया के वो कौन सा क्लाज है जिस पर वो चर्चा करना चाहते हैं। राहुल गांधी ने अपनी ओर से ऐसी कोई शिरकत नही की। बार-बार हमारे कृषि मंत्री ने भी कहा की किसान के सम्मान में कृषि बिल को लेकर कोई भी चर्चा करना चाहते हैं तो कृषि मंत्री के आफिस के दरवाजे खुले हैं। लेकिन अगर राहुल गांधी अपनी गिरेहबान में झांक कर देखें तो शायद उन्हें खुद याद आएगा की कृषि क्षेत्र में रिफार्म की दृष्टि से उनकी अध्यक्षता में बने मैनिफेस्टो में बने इस सुधार की बात उन्होंने की है।

Trending Videos - 2 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 2, 2024