Elli AvrRam ने टाइगर श्रॉफ के जैसा किया स्टंट, Video हुआ वायरल

By : NN Bollywood

Published On: 2021-08-05

37 Views

03:00

बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम (Elli AvrRam) सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. कपिल शर्मा के साथ फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' में काम कर चुकीं एली अवराम (Elli AvrRam) की गिनती बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेसेस में होती है. एली अवराम (Elli AvrRam) अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फिटनेस वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एली अवराम (Elli AvrRam) ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.  एली अवराम ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'Just warming UP.'

Trending Videos - 31 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 31, 2024