UP Elections 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य बोले - '14 जनवरी को करूंगा आखिरी धमाका' | Swami Prasad Maurya

By : Jansatta

Published On: 2022-01-12

84 Views

03:26

Swami Prasad Maurya UP Election 2022:स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी तो छोड़ दी है लेकिन वह अभी समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। मौर्य किस पार्टी में शामिल होंगे इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि सस्पेंस बना रहना चाहिए। एएनआई से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 14 जनवरी को वह अंतिम धमाका करेंगे जो बीजेपी सरकार के ताबूत में आखिरी कील जैसा होगा। बता दें कि यूपी में स्वामी प्रसाद मौर्या के मंत्रिमंडल से इस्तीफे के बाद बीजेपी में खलबली मची है। मौर्या के साथ दो अन्य विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है।

Trending Videos - 2 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 2, 2024