IPL 2022: इन दो IPL कप्तानों की बढ़ने वाली है जिम्मेदारी |KL Rahul |Rishabh Rant

By : NewsNation

Published On: 2022-02-05

38 Views

03:29

जैसे- जैसे मेगा ऑक्शन नजदीक (Mega Auction 2022) आ रहा है सभी टीमों की जिम्मेदारियां बढ़ती जा रही हैं. अब मेगा ऑक्शन के चलते सभी टीमों के कप्तानों (IPL Captain) की जिम्मेदारियां भी काफी बढ़ गई है. 13 तारीख के बाद से अब कप्तानों को अपनी- अपनी कमर कसनी पड़ेगी. क्यूंकि जैसे ही सभी टीमों के खिलाड़ी सेलेक्ट हो जाएंगे उसके बाद ने उनका प्रैक्टिस सेशन भी शुरू हो जाएगा. सभी टीमों के कप्तान अपनी टीम का आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अच्छा प्रदर्शन दिखाने के लिए अपने टीमों के प्लेयर्स को जरूर समझाएंगे की कैसे उनको अपना बेस्ट प्रदर्शन देना है. इन्ही सब के बीच आपको बता दें कि अब दो कप्तान ऐसे हैं जिनकी जिम्मेदारियां कुछ ज्यादा ही बढ़ने वाली है.#RishabhPant #KLRahul #IPL2022 #CaptainMarraige

Trending Videos - 15 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 15, 2024