Uric Acid Me Nariyal Pani Pina Chahiye Ya Nahin| यूरिक एसिड में नारियल पानी पी सकते है | Boldsky

By : Boldsky

Published On: 2024-03-27

82 Views

01:33

Coconut Water for High Uric Acid : यूरिक एसिड शरीर में प्यूरीन युक्त भोजन की पाचन क्रिया के दौरान निकलने या बचने वाला एक वेस्ट प्रोडक्ट होता है. शरीर में यूरिक एसिड का स्तर मुख्य तौर पर प्यूरीन की मात्रा पर निर्भर करता है. मीट, ड्राई बीन्स और एल्कोहल जैसे आइटम्स में प्यूरिंस की मात्रा सबसे ज्यादा पाई जाती है. शरीर में किडनी यूरिक एसिड को फिल्टर कर यूरीन के माध्यम से बाहर करती है, लेकिन डाइट में प्यूरीन की अधिक मात्रा लेने से यूरिक एसिड का स्तर बढ़ता है और वह ब्लड में घुलना शुरू हो जाता है. जिसके परिणाम स्वरूप व्यक्ति को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है, आइए यूरिक एसिड के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Coconut Water for High Uric Acid: Uric acid is a waste product released or avoided in the body during the digestion of purine-rich food. The level of uric acid in the body mainly depends on the amount of purine. The highest amount of purines is found in items like meat, dry beans and alcohol. Kidneys filter uric acid from the body and expel it through urine, but taking excessive amounts of purines in the diet increases the level of uric acid and it starts dissolving in the blood. As a result of which the person has to face unbearable pain, let us know in detail about uric acid.

#uricacidmenariyalpanipina #iscoconutwatergoodforuricacid #coconutwaterforhighuricacid #nariyalpanihighuricacid

~PR.111~ED.120~

Trending Videos - 27 April, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - April 27, 2024