लाखों के टेंडर, फिर भी लग रहे कचरे के ढेर.... देखें वीडियो ....

By : Patrika

Published On: 2024-04-20

3.3K Views

00:05

नालों में भरा गंदा पानी, पनप रहे मच्छर
रैणी ञ्चपत्रिका. रैणी नगरपालिका क्षेत्र ने पिछले माह सफाई के टेंडर होने के बाद भी कस्बे में जगह- जगह कचरे के ढेर लगने लगे है। इससे कस्बे की सुंदरता पर ग्रहण लगने लगा है।
जानकारी के अनुसार रैणी नगरपालिका प्रशासन ने आनन फानन में सफाई कार्य को अनुमानित 17 लाख रुपए की निविदा निकाली थी। सफाई का ठेका होने के बाद भी रैणी में सफाई की व्यवस्था चरमराने लगी है। भजेड़ा, परबेनी, रामपुरा सडक़ मार्गों पर कचरे के ढेर लगने लगे है। जो प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग है। वहीं हाल ही में रैणी के गुर्जर बास मोहल्ले के लोगों ने भी गंदगी से परेशान होकर नगरपालिका कार्यालय में फर्म की ओर से सफाई नहीं करने की शिकायत की थी। इसके बाद वहां सफाई कर्मी लगाया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि फर्म की ओर से कम सफाईकर्मी लगाए जा रहे, जिससे पूरे कस्बे में सफाई नहीं हो पा रही है। ना ही एकत्रित कचरा समय पर उठाया जा रहा है। परबेनी सडक़ मार्ग पर जागा मोहल्ला, बृज विहार कॉलोनी, रामपुरा सडक़ मार्ग पर मंगतूराम सरपंच और गोकुल जोगी के मकान के पास बने नालों में गंदा पानी भरा होने से लोगों को परेशानी हो रही है।

Trending Videos - 20 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 20, 2024