हिरासत के बाद चमकी 'वड़ा पाव गर्ल' की किस्मत, देखती रह गई दिल्ली पुलिस

By : Patrika

Published On: 2024-05-15

688 Views

00:44

दिल्ली पुलिस ने ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका गेरा दीक्षित को 1 मई को हिरासत में ले लिया था। अधिकारियों ने बताया जा रहा था कि चंद्रिका के फूड स्टॉल के पास पुलिस को इलाके में ट्रैफिक जाम हो जाता था जिसके बारे में स्थानीय नागरिकों से शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और दीक्षित को थाने ले गई। पुलिस ने कहा, "जब उसके ठेले पर भारी भीड़ थी और उसके खिलाफ शिकायत की गई थी, उस समय उसे कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था। अब इन सबके बाद चंद्रिका की किस्मत चमक गई है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने नए फूड स्टॉल की वीडियो शेयर की है। इसमें वो अपने पती के साथ हवन करती दिखाई दे रही हैं। चंद्रिका ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि उनकी ये दुकान दिल्ली के रानी बाग में खुल चुकी है।

Trending Videos - 4 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 4, 2024