User Profile
User Avatar

AMRAT GYAN (अम्रत ज्ञान )

Total Videos: 27

हम अपने चैनल अम्रत ज्ञान में संत सम्राट सद्गुरू कबीर साहेब जी के अनमोल विचार एवं अनुभव ज्ञान का प्रचार प्रसार करते है। सद्गुरू कबीर एक समतावादी संत थे। उन के अनुसार संसार मे कोइ भी ऊंच नीच छूत अछूत नही है। सभी मानव एक समान है। उन्होंने समस्त मानव समाज को एक सूत्र मे बांधने का प्रयास किया है। हमारे देश मे बढ़ती हुई अंधश्रध्दा ढोंग पाखण्ड धार्मिक कट्टरता भेद भाव इत्यादि का जहर फैला हुआ है जो हमारे देश समाज के लिए घातक है। इन सारी समस्याओं का समाधान संत कबीर साहेब जी का पारख ज्ञान ही है दूसरा कोई विकल्प नही<br /> यदि हम सच्चा सुख और शांती चाहते है तो हमे सद्गुरू कबीर जी का पारख ज्ञान अपनाना ही पड़ेगा

Playlists

कुलटा

Uploaded: February 21, 2021 Views: 407
Your Page Title