Aniruddha Bapu‬ Hindi‬ Discourse 29 Jan 2015 - मानव अपने मन का पथ वाणी से बनाता है

Aniruddha Bapu‬ Hindi‬ Discourse 29 Jan 2015 - मानव अपने मन का पथ वाणी से बनाता है

Aniruddha Bapu‬ Hindi‬ Discourse 29 Jan 2015 - मानव अपने मन का पथ वाणी से बनाता है (Man creates his path of mind by his Vaani) br परमपूज्य सद्‍गुरु श्री अनिरुद्ध बापू ने २९ जनवरी २०१५ के अपने हिंदी प्रवचन में ‘मन का पथ (रास्ता) हम अपनी वाणी के साथ स्वयं बनाते हैं’, इस बारे में समझाया। br br मानव के पास मन के साथ बुद्धी भी है और वाचा भी है। वाचा यानी सिर्फ बोलना नही। वाचा के चार प्रकार होते हैं- बोलना, लिखना, पढना और सुनना। ये सब वाचा में ही अन्तर्भूत हैं। हम जो बोलते हैं वह दूसरे लोग सुने या ना सुने हम स्वयं तो सुनते ही हैं, वह चाहे मन में बोले या बडे आवाज में बोले। चाहे या ना चाहे सुनना ही पडता है। वह बात अपने आप ब्रेन में रजिस्टर हो जाती है। जो विचार हम बार बार करते हैं वे विचार अपने मन में deeply register होता है। अगर हम बार बार गलत बातें बोलते रहते हैं तो वही मन का पथ बनेगा। मन का पथ (रास्ता) हम अपनी वाणी के साथ स्वयं बनाते हैं, इस बारे में हमारे प्यारे सद्गुरु अनिरुद्ध बापू ने प्रवचन में बताया, वो आप इस व्हिडिओमें देख सकते हैं। br br -------------------------------------------------------------------------------------------------- br Samirsinh Dattopadhye blog - br Watch live events - br br More information about Aniruddha Bapu - br --------------------------------------------------------------------------------------------------


User: Samirsinh Dattopadhye

Views: 12

Uploaded: 2015-10-15

Duration: 03:21

Your Page Title