रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ यूपी पुलिस का दरोगा, वीडियो वायरल

By : Dainik Jagran

Published On: 2016-08-23

3.4K Views

01:03

यूपी में पुलिस के रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आप खुद देख सकते है कि कैसे दरोगा जी ने रिश्वत की रकम की कैसे गिनती कर रहे है। इन दरोगा जी नाम वीरपाल है और आगरा के किरवली चौकी पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि दरोगा जी ने चेकिंग के दौरान पकड़ी गई बाइक छोड़ने के एवज में ये रकम ली है। वीडियो में दरोगा जी खुद नोट गिनते दिख रहे है। जैसे ही ये वीडियो सामने आया तो दरोगा जी ने कहा कि ये रुपये तो चौकी निर्माण कराने का चंदा है। वीडियो के सामने आने के बाद एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

Trending Videos - 26 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 26, 2024