एक जिंदगी ऐसी भी, देखें पूरी खबर ‘60 सेकेंड’ में

एक जिंदगी ऐसी भी, देखें पूरी खबर ‘60 सेकेंड’ में

नदी के बीच चल रहे ये ग्रामीण कोई करतब नही दिखा रहे है बल्कि इनके जैसे दर्जनों ग्रामीण प्रतिदिन अपने गांव इसी रास्ते से जाते है। नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाडा के मिटकूलवाडा में जुगाड से बने इस पुल को दो पेडों के बीच बिजली का तार बांधकर बनाया गया है। इस पुल से प्रतिदिन ग्रामीण और स्कूली बच्चे एक गांव से दूसरे गांव जाते है। ग्रामीण बताते हैं कि ये सिलसिला पिछले 15 सालों से लगातार चलता चला आ रहा है। बारिश के दौरान गांव वालों को इस समस्या से अक्सर दो-चार होना पड़ता है।


User: Dainik Jagran

Views: 769

Uploaded: 2016-09-15

Duration: 01:03

Your Page Title