Gorakhpur: In first Convocation of MMMUT, UP Governor awards medals to Top scholars

Gorakhpur: In first Convocation of MMMUT, UP Governor awards medals to Top scholars

आंखों में मेडल पाने की ललक, हॉल के बाहर दरवाजों पर नजरें जमाए राज्यपाल और चीफ गेस्ट का इंतजार करते स्टूडेंट्स, कान्वकेशन गाउन पहनकर दोस्तों संग मस्ती और सेल्फी खींचने में बिजी होनहार, यह नजारा था मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के पहले कान्वकेशन का। यहां दो साल की कड़ी मेहनत के बाद होनहारों को डिग्री के साथ ही मेडल्स भी मिलने वाले थे। इस दौरान गवर्नर राम नाईक, चीफ गेस्ट एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. अनिल डी. सहस्त्रबुद्धे, स्पेशल गेस्ट प्रदेश सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री महफूज किदवई मौजूद रहे। इसमें यूनिवर्सिटी के पहले कान्वकेशन में पहला गोल्ड मेडल हासिल करने का सौभाग्य सुमन कुमार वर्मा को मिला, जिन्हें राज्यपाल ने गेस्ट की मौजूदगी में मेडल और सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया गया। 12 स्टूडेंट्स को मिला गोल्ड। इस दौरान चांसलर ने अपने पद की निहित शक्तियों से एमटेक की पांच ब्रांचेज के 178 और एमबीए के 58 स्टूडेंट्स को डिग्री अवार्ड की.


User: inext

Views: 2

Uploaded: 2016-09-28

Duration: 01:20

Your Page Title