गया में SHO की गोली मारकर हत्या, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड' में

गया में SHO की गोली मारकर हत्या, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड' में

बिहार में एक एसएचओ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। एसएचओ सोमवार सुबह मार्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। घटना को थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया। घटना गया जिले के कोठी इलाके की है। मृतक एसएचओ का नाम कयामुद्दीन अंसारी था। 2009 बैच के अधिकारी कयामुद्दीन कोठी थाने में बतौर एसएचओ तैनात थे। पुलिस की माने तो इस वारदात में नक्सलियों का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस चश्मदीदों के बयानों के आधार पर मामले की तफ्तीश कर रही है।


User: Dainik Jagran

Views: 494

Uploaded: 2016-10-03

Duration: 01:03

Your Page Title