पक्ष-विपक्षः बारामुला में आर्मी कैंप पर हमला, 1 जवान शहीद

पक्ष-विपक्षः बारामुला में आर्मी कैंप पर हमला, 1 जवान शहीद

भारत द्वारा पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बौखलाए पाकिस्तान के आतंकियों ने रविवार रात जम्मू कश्मीर के बारामुला में सेना के कैंप पर हमला कर दिया। भारतीय सेना और बीएसएफ ने आतंकियों के इस हमले को नाकाम करते हुए जवाबी फायरिंग की। इस दौरान आतंकी सेना के कैंप में घुसने में तो कामयाब नहीं हो लेकिन फायरिंग के दौरान आतंकियों ने दो बीएसएफ जवानों को घायल कर दिया। जिनमें से एक जवान शहीद हो गया। आपको बता दें कि आर्मी कैंप पर हमला करने वाले आतंकियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। आतंकी भागने में कामयाब हुए है। एक बार फिर आतंकियों द्वारा सेना के कैंप को निशाना बनाए जाने पर ॉबीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि आतंकी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके है, सेना और बीएसएफ ने हमले को नाकाम कर दिया है। वहीं शिवसेना ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि हम एक सर्जिकल स्ट्राइक करने पर हम खुश हो गए। ये बहुत बचकानी प्रतिक्रिया है, हमें पाकिस्तान के खिलाफ और भी सर्जिकल स्ट्राइक करने चाहिए।


User: Dainik Jagran

Views: 2

Uploaded: 2016-10-03

Duration: 01:10

Your Page Title