गया रोडरेज केस : SC ने रद की रॉकी की बेल, गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत

गया रोडरेज केस : SC ने रद की रॉकी की बेल, गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत

गया के चर्चित रोडरेज केस में आदित्य सचदेव की हत्या के मुख्य आरोपी रॉकी यादव उर्फ राकेश रंजन यादव की पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत को सुप्रीम कोट ने खारिज कर दिया है। इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए खोज रही है, लेकिन वह भूमिगत हो गया है। उसकी मां व जदयू की निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी ने कहा है कि वह खुद सरेंडर करेगा। विदित हो कि पटना हाईकोर्ट से मिली बेल के बाद रॉकी 21 अक्टूबर को गया जेल से बाहर आ गया था। इसके बाद बिहार सरकार ने उसकी बेल रद करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।


User: Dainik Jagran

Views: 10

Uploaded: 2016-10-28

Duration: 00:32

Your Page Title