आदित्य हत्याकांड : रॉकी यादव ने गया कोर्ट में किया सरेंडर

आदित्य हत्याकांड : रॉकी यादव ने गया कोर्ट में किया सरेंडर

गया के चर्चित रोडरेज केस में आदित्य सचदेव की हत्या के मुख्य आरोपी रॉकी यादव उर्फ राकेश रंजन यादव आज सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचा जहां पुलिस की टीम को चकमा देकर वह गया के लिए भाग निकला और पटना से गया पहुंचकर उसने गया कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह आज सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचने वाला है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए तैनात थी लेकिन रॉकी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसके कुछ देर के बाद रॉकी यादव ने गया कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक रॉकी यादव के पटना आने की सूचना मिलने पर पुलिस पहले से ही वहां मुस्तैद थी।


User: Dainik Jagran

Views: 457

Uploaded: 2016-10-29

Duration: 01:05

Your Page Title