पक्ष-विपक्षः जासूसी रैकेट केसः सपा नेता का PA गिरफ्तार

पक्ष-विपक्षः जासूसी रैकेट केसः सपा नेता का PA गिरफ्तार

जासूसी रैकेट मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया युवक सपा नेता और सांसद का पीए बताया जा रहा है. जासूसी रैकेट मामले में गिरफ्त में आए शख्स का नाम फरहत है. पुलिस के मुताबिक, फरहत यूपी का रहने वाला है. वहीं पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि फरहत समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम का पीए है.


User: Dainik Jagran

Views: 1

Uploaded: 2016-10-29

Duration: 03:00

Your Page Title