हजारों दीप जलाकर सैनिकों की शहादत को किया याद

हजारों दीप जलाकर सैनिकों की शहादत को किया याद

इलाहाबाद । देश की आन बान शॉन पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को दीपावली की पूर्व संध्या पर मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में हजारों दीप जलाकर याद किया गया। बारह हजार मोमबत्तियों की लौ से स्टेडियम जगमगा उठा। फील्ड और ट्रैक की पूजा के दौरान सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी, कोच, संगठन पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और पार्टी के नेता मौजूद रहे। स्टेडियम में मोमबत्तियों से दीपावली पर शहीदों को समर्पित संदेश लिखा गया। जैसे ही स्टेडियम में मोमबत्तियों और आतिशबाजी की रोशनी हुई, वैसे ही स्टेडियम जगमगा उठा।


User: Dainik Jagran

Views: 57

Uploaded: 2016-10-30

Duration: 00:51

Your Page Title