जम्मू-कश्मीर: बडगाम में आतंकियों ने बैंक से लूटे 12 लाख रुपये

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में आतंकियों ने बैंक से लूटे 12 लाख रुपये

नोटबंदी से अपने वित्तीय नेटवर्क के तबाह होने से परेशान आतंंकियों ने आज मध्य कश्मीर के मलपोरा-बडगाम में जम्मू-कश्मीर बैंक से लगभग 12 लाख रुपये की नकदी लूट ली। सुरक्षाबलों ने बैंक लूटने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है। बडगाम के चरार-ए-शरीफ के साथ सटे मलपोरा में स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में आज दोपहर बाद करीब तीन बजे चार नकाबपोश हथियारबंद आतंकी दाखिल हुए। आतंकियों ने बैंक के सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाकर भीतर मौजूद बैंककर्मियों व अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए एक लाईन में खड़ा किया और उसके बाद उन्होंने कैश काउंटर पर उपलब्ध सारी नकदी को समेट लिया। इसके बाद आतंकी फायर करते हुए वहां से भाग निकले। यह राशि 11 से 13 लाख के बीच है। इसमें पांच सौ और एक हजार के पुराने नोटों के अलावा दो हजार के नए नोट व 100-100 के भी कई नोट हैं। पुलिस ने डकैती के समय बैंक में मौजूद कई लोगों से पूछताछ करते हुए बैंक डकैती में शामिल आतंकियों के बारे में सुराग जुटाने का प्रयास किया। फिलहाल, पूरे इलाके में पुलिस ने अलर्ट का एलान करते हुए बैंक लूटने वाले आतंकियों की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान छेड़ रखा है।


User: Dainik Jagran

Views: 219

Uploaded: 2016-11-21

Duration: 00:51

Your Page Title