सर्वे फर्जी है, लोकसभा भंग करके दोबारा चुनाव कराएं पीएम: मायावती

सर्वे फर्जी है, लोकसभा भंग करके दोबारा चुनाव कराएं पीएम: मायावती

नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी एप के माध्यम से एक सर्वे शुरू किया गया। जिसमें पूछे गए 10 सवालों में से सभी पर 90 फीसद से ज्यादा जनता के पीएम के समर्थन का सर्वे सामने आया। लेकिन इस सर्वे की रिपोर्ट से विपक्षी पार्टियों को एक और मौका मिला है पीएम पर निशाना साधने का। वहीं इस सर्वे की बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी जमकर आलोचना की। मायावती ने इस सर्वे को फर्जी और पूरी तरह प्रायोजित बताया, साथ ही कहा कि अगर सही सर्वे चाहिए तो लोकसभा भंग करवाएं और तुरंत चुनाव करवा कर दिखाएं ।


User: Dainik Jagran

Views: 3

Uploaded: 2016-11-24

Duration: 00:52