RBI लाएगा 100 रुपये के नए नोट, पुराने नोट भी वैध

RBI लाएगा 100 रुपये के नए नोट, पुराने नोट भी वैध

अब जल्द ही 100 रुपए के नए नोट जारी होने वाले हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही 100 रुपए के मौजूदा नोट भी चलते रहेंगे। वहीं RBI 50 और 20 रुपए के नए नोट भी लाने की जानकारी पहले ही दे चुका है। आपको बता दें कि नोटबंदी के फैसले के बाद लगातार देश की करेंसी में काफी बदलाव किए गए हैं, केंद्र सरकार की मानें तो इससे कालेधन पर नकेल कसेगी।


User: Dainik Jagran

Views: 282

Uploaded: 2016-12-06

Duration: 00:31

Your Page Title