संसद हमले की आज 13वीं बरसी, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड' में

संसद हमले की आज 13वीं बरसी, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड' में

संसद पर आतंकी हमले की आज तेरहवीं बरसी है। संसद हमले की बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते हुए शहीद होने वालों को सलाम किया। आज ही के दिन 2001 में आतंकियों ने संसद को निशाना बनाया था। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पांच आतंकी एक सफेद अंबेसडर कार में सवार होकर संसद भवन में घुसे थे और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। br सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आतंकियों पर पलटवार किया और सभी पांचों आतंकियों को मार गिराया गया था। इस हमले में नौ लोग शहीद भी हुए थे, जिसमें संसद के सुरक्षाकर्मी और स्टाफ शामिल थे।


User: Dainik Jagran

Views: 55

Uploaded: 2016-12-13

Duration: 01:03

Your Page Title