SP-BSP सालों बाद साथ हो गए, और बोले मोदी को बदलों : पीएम

SP-BSP सालों बाद साथ हो गए, और बोले मोदी को बदलों : पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल पर एकत्र जनमानस को देखकर अभिभूत हो गए। भाजपा की परिवर्तन महारैली में प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में यहां पर बीते 14 वर्ष से विकास के वनवास को समाप्त करने के लिए स्थिर सरकार बनाने पर बल दिया। विकास पर राजनीति पर उन्होंने जमकर प्रहार किया। साथ ही पीएम मोदी ने SP और BSP पर भी जमकर निशाना साधा पीएम ने कहा कि Sp-BSझ कभी किसी बात पर साथ नहीं होती लेकिन नोटबंदी के खिलाफ तुरंत एकसाथ खड़ी हो गई।


User: Dainik Jagran

Views: 0

Uploaded: 2017-01-02

Duration: 01:13

Your Page Title