नेतानार गांव में क्यो लगा 12 साल बाद बाजार

नेतानार गांव में क्यो लगा 12 साल बाद बाजार

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में नेतानार गांव में 12 साल बाद ग्रामीणों ने बाजार लगाया। घोर नक्सल प्रभावित इस इलाके को 2004 में नक्सिलयों ने अपने कब्जे में ले लिया था। नक्लियों के डर से स्थानीय लोंगों को अपना गांव छोड़ खरीदारी के लिए मीलों दूर बाजार जाना पड़ता था। लेकिन एक दशक के बाद सेना और पुलिस की मदद से इलाके को नक्सलियों से मुक्त करा दिया गया है। नये साल की शुरुआत के साथ मंगलवार को 12 साल बाद पहली बार ग्रामीणों ने अपने गांव में बाजार लगाया। इसे नये साल का तोहफा मानकर ग्रामीण काफी खुश हैं।


User: Dainik Jagran

Views: 1

Uploaded: 2017-01-05

Duration: 01:27

Your Page Title