सुरेश राणा के बयान पर बीजेपी की सफाई

सुरेश राणा के बयान पर बीजेपी की सफाई

बीजेपी नेता सुरेश राणा ने कहा, 'अगर वे चुनाव जीत गए तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा।' रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें राणा शनिवार को शामली जिले के थाना भवन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा बूथ सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। इस वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है... 'यदि मैदान मार लिया तो कैराना, देवबंद, मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा मित्रों... कि सुरेश राणा फिर जीत के आ गया... इसलिए कह रहा कि मार्च 11 का दिन होगा...


User: Dainik Jagran

Views: 1

Uploaded: 2017-01-30

Duration: 01:09

Your Page Title