अस्पताल में भर्ती से पहले सचेत थीं जयललिता : ब्रिटिश डॉक्टर

अस्पताल में भर्ती से पहले सचेत थीं जयललिता : ब्रिटिश डॉक्टर

पूर्व तमिलनाडु सीएम जयललिता का इलाज करने वाले डॉक्टर रिचर्ड बेले ने उनकी मौत के बारे में सभी अफवाहों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती से पहले जयललिता पूर्ण रूप से सचेत थीं। जयललिता का इलाज करने वाले डॉक्टरों की एक टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जया की मौत मल्टि-ऑर्गन्स फेल होने के कारण हुई। जयललिता का इलाज करने वाले इंग्लैंड के डॉक्टर रिचर्ड बेले ने कहा कि जयललिता को ब्लड इन्फेक्शन हुआ था, जिससे उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। बेले ने बताया कि जयललिता को हाई डायबीटीज थी जिसके कारण उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। जयललिता जब से भर्ती हुई थीं तभी से वह बात करने की स्थिति में नहीं थीं। बाद में स्थिति में कुछ सुधार हुआ और वह बातचीत करने की हालत में आईं।'


User: Dainik Jagran

Views: 21

Uploaded: 2017-02-06

Duration: 01:36

Your Page Title