Latest News IN INDIA Today || प्रेमी-प्रेमिका का परिवार वालों ने किया ये हाल देख कर जानकर दंग रह जायेंगे || Live News INDIA

Latest News IN INDIA Today || प्रेमी-प्रेमिका का परिवार वालों ने किया ये हाल देख कर जानकर दंग रह जायेंगे || Live News INDIA

भोपाल मध्यप्रदेश :- प्रेम एक ऐसी चीज है जिसे कुछ ही लोग समझ पातें है . इसके पक्ष में कोई होगा तो कोई विपक्ष में लेकिन ज्यादातर लोग इसके खिलाफ ही खड़े नजर आतें हैं. प्यार की कहानियां आज की नहीं बल्कि सदियों पुरानी है और आज भी वही किस्से आम हैं. इस प्यार का इसतिहास भी बहुत पुराना है हीर रांझा , लैला मजनू जैसे ऐसे तमाम उधाहरण है जिन्होंने अपने प्यार की खातिर हर एक बिपरीत परिस्थितियों से भिड गए.br लेकिन आज कल के दौर में व्यक्ति की शक्ति भी बढ़ गई है . और अपनी झूठी शान के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते है यहाँ तक की ओनर किलिंग इसी भावना का नतीजा है.|br एक प्रेमी जोड़े को अपने ही परिवार के कोप का शिकार होना पड़ा...प्रेमी वैलेटाइन डे से पहले प्रेमिका कोर्ट से शादी कर लौट रहे थे इसी दौरान परिवार वालों ने लड़की को सड़क पर पकड़ लिया और जबरदस्ती खींचकर गाड़ी में बिठाने की कोशिश करने लगे तभी सड़क पर खड़े लोगों ने प्रेमी जोड़े की मदद की और पुलिस को बुलाया...परिवार वालों का आरोप है कि लड़की ने घर से भागकर प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज की है और वे इस शादी से नाखुश है.. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लड़की शिवपुरी की रहने वाली है जो डीएड की पढ़ाई कर रही है....सोमवार को ही वो अपने प्रेमी विजय के साथ भागकर भोपाल आई थी.. और दोनों ने मंगलवार को को भोपाल कोर्ट में शादी कर ली.. दोनों एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.. शादी के बाद दोनो इंदौर जा रहे था... इसी बीच लडकी के परिजन वहां पहुच गए और लडकी के अपने साथ जबरदस्ती करने लगे ..


User: Live News INDIA

Views: 8

Uploaded: 2017-03-02

Duration: 02:43

Your Page Title