केला के चमत्कारी फायदे | Ayurvadic benefits of banana

केला के चमत्कारी फायदे | Ayurvadic benefits of banana

Alway each and every fruit work like a ayurvedic medicine, In this serice we are describing "Ayurvadic benefits of banana". br watch the video for benefits of banana -- br br चमत्कारी फल-केला br . br #केला पौष्टिकता से भरपूर फल है। इसमें अधिक मात्रा में फाइबर होता है। इसमें शर्करा भी तीनों तरह की होती हैं सूक्रटोज और ग्लूकोज। इसके अतिरिक्त इसमें #विटामिन बी की भी मात्रा काफी होती है। इन सब गुणों की मौजूदगी के कारण इसे इंस्टेंट #एनर्जी वाला फल भी कहा जाता है। केले के बिना भारतीय त्यौहार भी अधूरा लगता है। पके-केले का जीवन काफी छोटा होता है पर पूरा साल केला देश के किसी न किसी भाग में उपलब्ध रहता है। br आइए जानें #पौष्टिकता से भरपूर फल केले के गुणों के बारे में :- br – केले में रेशा प्रचुर मात्रा में होने के कारण पेट की सफाई के लिए मददगार होता है। br – त्वचा में होने वाली जलन या मच्छर काटने पर केले के छिलके के अंदरूनी भाग को उस स्थान पर रगड़ा जाये तो जलन शांत होती है और मच्छर काटने की लाली दूर होती है। br – नियमित केले के 7 से शरीर और मस्तिष्क दोनों को लाभ मिलता है। br – एक सर्वेक्षण के अनुसार अगर नियमित रूप से केले का सेवन किया जाये तो स्ट्रोक के खतरे को 40 प्रतिशत तक टाला जा सकता है। br – जो लोग धूम्रपान छोड़ना चाहते हों उन्हें थोड़े-थोड़े अंतराल बाद केले का सेवन करना चाहिए ताकि शरीर को निकोटिन के प्रभाव से मुक्त करने में मदद मिल सके। br – #केले में आयरन होने के कारण #अनीमिया रोगी इसका सेवन नियमित कर सकते हैं। खून में #हीमोग्लोबिन के स्तर को भी बढ़ाता है नियमित केले का सेवन। br – केले के छिलके का भीतरी भाग त्वचा पर फेस पैक का काम करता है। इससे कील, मुंहासे, छाइयां और #दाग धब्बे साफ होते हैं। सीधा छिलके के अन्दर के भाग को गर्दन, चेहरे और बाजुओं पर रगड़ सकते हैं। चाहे तो चाकू से छिलके के गूदे को उतार कर भी लगा सकते हैं। #त्वचा निखर उठेगी। br – केला #एंटीएसिड होता है। दिल की जलन को शांत करता है। br – #शूगर लो होने पर केले का सेवन रक्त शर्करा का स्तर बढ़ाने में मदद करती है। br br br डिस्क्लेमर br यह वीडियो आयुर्वेद सम्बंधी लोगों में आम जानकारी और जागरूकता बढाने के लिये है. व्यक्तिगत चिकित्सा के लिये आयुर्वेदिक चिकित्सकवैद्य से प्रामर्श आवश्यक है। यहाँ दी गई राय उसका स्थान नहीं ले सकती .


User: HowToVideo

Views: 7

Uploaded: 2017-11-03

Duration: 02:15