video rampur police checking insurgency चेकिंग के दौरान बाइक में डंडा डालने से गिरी महिला, फिर शुरु हुआ तांडव

video rampur police checking insurgency चेकिंग के दौरान बाइक में डंडा डालने से गिरी महिला, फिर शुरु हुआ तांडव

video rampur police checking insurgency in uttar pradesh br br जिला रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र में मुरसेना चौकी के पास स्वार-बाजपुर मार्ग पर दो दिन पहले एआरटीओ सतीश कुमार पुलिस बल के साथ ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान क्षेत्र के ही नवाबगंज इलाके के रहने वाले अकील शाह अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे। इसी दौरान चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी ने पीछे से बाइक में डंडा मार दिया, जिससे बाइक फिसल कर गिर पड़ी। बाइक गिरने से पीछे बैठी उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने एआरटीओ सतीश कुमार के वाहन चालक को वाहन से निकाल जमकर पीटा। वहीं एआरटीओ भी मौके से जान बचाकर भाग खड़े हुए। पुलिस इस सारे नजारे की गवाह बनी और ग्रामीणों से चालक को छुड़ाने की नाकाम कोशिश करती रही।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 221

Uploaded: 2017-12-08

Duration: 02:23

Your Page Title