GST team raid on Congress leader's hotel कांग्रेस नेता के होटल पर छापा, अधकारियों से की गई बदसलूकी

GST team raid on Congress leader's hotel कांग्रेस नेता के होटल पर छापा, अधकारियों से की गई बदसलूकी

GST team raid on Congress leader's hotel in Meerut br br मेरठ। यूपी के मेरठ में लंबे वक्त से टैक्स चोरी कर रहे कांग्रेसी नेता रमेश धींगड़ा पर सेन्ट्रल जीएसटी की टीम ने शिकंजा कस दिया है। मेरठ के पॉश इलाके आबूलेन में स्थित कांग्रेसी नेता रमेश धींगड़ा के राजमहल होटल पर सेन्ट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारा। इस दौरान होटल के बाउंसर्स ने अधिकारियों से बदसलूकी की। br br जीएसटी टीम ने बताया कि होटल ग्राहकों से टैक्स वसूल कर रहा है, लेकिन करीब 4 साल से होटल के मालिक टैक्स अदा नहीं कर रहे है। पुलिस के पहुँचने के बाद अफसरों को पेन ड्राइव वापिस मिली और अफसरों ने जांच की कार्रवाई शुरू की। रमेश धींगड़ा हालिया विधानसभा चुनाव में कैंट सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भी रहे हैं। br br अफसरों का कहना है कि जांच के बाद कांग्रेसी नेता के गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज कराया जायेगा। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद बड़ी टैक्स चोरी के खुलासे की संभावना है।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 3

Uploaded: 2017-12-15

Duration: 01:47