रिक्शे पर सवार युवती तो तीन बदमाशों में सरेराह लूटा, क्राइम का सीसीटीवी

रिक्शे पर सवार युवती तो तीन बदमाशों में सरेराह लूटा, क्राइम का सीसीटीवी

A young woman looted on road by crooks in Meerut, CCTV video br br br मेरठ। यूपी में मेरठ के लिसाड़ीगेट थाने के थोड़ी ही दूर का है जहां अपनी मां के साथ रिक्शे में सवार होकर घर जा रही एक युवती से स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। br br वहीं इस वारदात के दौरान युवती रिक्शे से नीचे गिर गई। ये पूरा प्रकरण वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पीड़िता का नाम शिप्रा रस्तोगी है और वो अपनी मां के साथ बाज़ार से अपने घर जा रही थी। br br जैसे ही वो गोला कुआं चौपले के पास पहुंची तभी पीछे से एक स्कूटी पर सवार होकर आये तीन बदमाश उस पर टूट पड़े और उसका मोबाइल फोन लूट ले गए। अहम बात ये है कि घटनास्थल से थाना चंद कदमों की दूरी पर है। फिलहाल पीड़िता ने थाना में तहरीर दी है |


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 12

Uploaded: 2018-01-22

Duration: 01:03

Your Page Title