हरिद्वार में आबादी की ओर बढ़ रही गंगा, चेतावनी निशान को किया पार

हरिद्वार में आबादी की ओर बढ़ रही गंगा, चेतावनी निशान को किया पार

हरिद्वार के कांगड़ी में गंगा का पानी घुसने लगा है। वहीं औद्योगिक इलाकों में जलभराव हो गया है। प्रशासन ने आसपास की बस्तियों को खाली करने की अपील करते हुए लोगों से सुरक्षित‎ स्थानों पर जाने को कहा है। वहीं सिंचाई विभाग ने गंगनहरों को बंद करके सारा पानी गंगा की मुख्यधारा में छोड़ दिया। कांगड़ी इलाके में तटबंध कटाव करके गंगा का रुख आबादी की ओर हो रहा है।


User: Hindustan Live

Views: 8

Uploaded: 2018-02-08

Duration: 00:29

Your Page Title