one died in an accident in mathura people block road

one died in an accident in mathura people block road

मगोर्रा थाना क्षेत्र में सौंख स्थित गोवर्धन तिराहे पर सोमवार की रात हुए हादसे के बाद मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है। सोमवार रात अनियंत्रित इनोवा कार ने सौख में गोवर्धन तिराहे पर पुलिस बैरियर तोड़ते हुए चार लोगों को टक्कर मार दी थी। इनमें से तासिया निवासी उदयवीर की मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह सौंख-गोवर्धन मार्ग पर कुंडा तिराहे के पास जाम लग दिया।


User: Hindustan Live

Views: 2

Uploaded: 2018-02-08

Duration: 00:26

Your Page Title