Sheila Dikshit meet rape victims family in khoda

Sheila Dikshit meet rape victims family in khoda

आज सुबह सवा 11 बजे दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा शीला दीक्षित, पूर्व केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद और स्थानीय नेताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलने खोड़ा पहुंची। इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने नारेबाजी कर अपना विरोध जताया।br br लोगों का कहना है कि सभी पार्टियां इस मामले में राजनीति कर रही हैं। पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा है। लोगों का कहना था कि अभी तक सभी दोषी नहीं पकड़े गए हैं। डीजीपी द्वारा बताए गए आरोपियों के नाम और अदालत में पेश किए गए लोगों के नामों में भी अंतर है। इससे पुलिस की कार्रवाई पर शक हुआ है।br br बीजेपी, बसपा और सपा के नेता पहले ही आ चुके हैं। सब हर संभव मदद की बात कर रहे हैं मगर अभी तक कुछ नहीं हुआ है। ऐसे में शीला दीक्षित क्या पीड़ितों को न्या दिला पाएंगी। वह जबाव दें। शीला दीक्षित जबाव दो, जबाव दो के नारे काफी देर तक लगते रहे।


User: Hindustan Live

Views: 3

Uploaded: 2018-02-16

Duration: 00:29