IIT student blocked road to protest against death of a student

IIT student blocked road to protest against death of a student

आईआईटियंस मंगलवार को कक्षाएं छोड़कर सड़क पर आ गए और जीटी रोड पर जाम लगा दिया। सोमवार को आईआईटी कानपुर में पीएचडी छात्र की मौत हो गई थी जिसे लेकर छात्र आक्रोशित हैं। मृतक के भाई ने आईआईटी प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। br br गाजीपुर के संत तुलसीदास कालोनी बंशीबाजार निवासी आलोक कुमार पांडेय (32) आईआईटी से मैटेरियल साइंस प्रोग्राम में पीएचडी कर रहा था। सोमवार दोपहर को मेस में खाना खाने के बाद हाथ में दर्द होने पर साथी छात्र पंकज के साथ हेल्थ सेंटर गया था। वहां डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया और ईसीजी करने के बाद कॉर्डियोलॉजी रेफर कर दिया। आलोक के दोस्त उसे लेकर कार्डियोलॉजी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पर सोमवार देर शाम से ही आईआईटियन्स ने हेल्थ सेंटर में हंगामा शुरू कर दिया थी। उन्होंने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। छात्र हेल्थ सेंटर के मेडिकल आफीसर डॉ.


User: Hindustan Live

Views: 1

Uploaded: 2018-02-08

Duration: 00:33

Your Page Title