The assurance of security on the open market in the Meerut

The assurance of security on the open market in the Meerut

शुक्रवार रात में नमक को लेकर हुई अफरातफरी, नमक की लूट, बवाल और दुकानों में तोड़फोड़ के बाद आज सदर बाजार सुबह व्यापारियों ने हंगामा किया। बगैर सुरक्षा मिले बाजारों को खोलने से इंकार कर दिया। करीब दो घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस अफसरों ने सुरक्षा का आश्वासन दिया और पिकेट लगाई। तब जाकर सदर बाजार में दुकानें खुली। सदर बाजार में अंकित गुप्ता समेत तमाम व्यापारियों ने सुबह सुरक्षा को लेकर हंगामा कर दिया। कहा कि जब तक बाजारों में सुरक्षा नहीं होगी, तब तक वह दुकानें नहीं खोलेंगे।


User: Hindustan Live

Views: 0

Uploaded: 2018-02-16

Duration: 00:35

Your Page Title