vidhan parishad counting start at Gaya college

vidhan parishad counting start at Gaya college

बिहार विधान परिषद चुनाव: शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के वोटों की गिनती शुरूगया शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार की सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई। बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे अधिकारियों, उम्मीदवारों और पर्यवेक्षक के सामने वज्रगृह का ताला खोला गया। इसके बाद मतपेटियों को गिनती के लिए टेबल पर भेजा गया। बुधवार सुबह से ही गया कॉलेज में उम्मीदवार, अधिकारी और वोटो की गिनती करने वालों की भीड़ लग गई थी। माना जा रहा है कि शिक्षक निर्वाचन की गिनती में 24 घंटे और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के वोटों की गिनती में 48 घंटे लग सकते हैं। दरअसल वोटिंग बैलेट पेपर के आधार पर हुई है। इसलिए मतगणना में एक से दो दिन का समय लग सकता है। वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी को भी मोबाइल आदि अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है। काउंटिंग के 14 टेबल लगाए गए हैं। बुधवार की सुबह से आयुक्त लियान कुंगा, डीएम कुमार रवि के साथ आठों जिलों से अधिकारी गया कॉलेज प्रांगण में पहुंचे हुए हैं। मालूम हो कि शिक्षक के लिए दस और स्नातक के 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन चुनावों में बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया के मतदाता शामिल हुए हैं।


User: Hindustan Live

Views: 5

Uploaded: 2018-02-08

Duration: 00:32

Your Page Title