Hindustan Shikhar Samagam 2016 - मेरे सारे किरदार मेरा हिस्सा रहे हैं: ह्रतिक रोशन

Hindustan Shikhar Samagam 2016 - मेरे सारे किरदार मेरा हिस्सा रहे हैं: ह्रतिक रोशन

हिन्दुस्तान शिखर समागम के मंच से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा बॉलीवुड अभिनेता ह्रतिक रोशन ने कहा कि मैं अपनी किसी फिल्म के फ्लॉप होने से निराश नहीं होता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे सारे किरदार मेरा हिस्सा रहे हैं।br br सवाल- फिल्म के कई एक्टर 50 के पड़ाव तक पहुंच चुके हैं, आप 42 हैं, अभी भी आपका सिक्का चलता है। 20 वाले क्यों बड़े नहीं हो पाते।br br जवाब- मैंने कभी सोचा नहीं कि उम्र मायने रखती है। यदि मैं उम्र के बारे में सोचने लगूंगा तो फिल्मों में अच्छा काम नहीं कर पाउंगा।br br सवाल- आप कम फिल्मों में काम क्यों करते हैं?br br जवाब- कितना काम किया है ये मायने नहीं रखता, बल्कि कैसा काम किया है ये मायने रखता है। हर इंसान का एक मकसद होता है।br br सवाल- आपकी नयी फिल्म में आप देख नहीं सकते। br जवाब- ब्लाइंड किरदार निभाना भावुक काम था। मुझे लगता था कि उन्हें ज़्यादा स्नेह की ज़रुरत होती होगी लेकिन वो सभी नार्मल थे। मैं ऐसे लोगों से जब मिला। मैंने फिल्म बिल्‍कुल वैसे की जैसा मैं हूँ।br br सवाल- आपने मेन्टल हेल्थ पर बात की..


User: Hindustan Live

Views: 3

Uploaded: 2018-02-08

Duration: 25:30

Your Page Title