CM Yogi Adityanath flags 27 New AC UPSRTC Buses today in Uttar Pradesh State

CM Yogi Adityanath flags 27 New AC UPSRTC Buses today in Uttar Pradesh State

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह लखनऊ से उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (UPSRTC) की 27 एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें वॉल्वो के साथ स्कैनिया और जनरथ जैसी बसें शामिल हैं। ये नई बसें प्रदेश को पड़ोसी राज्यों से जोड़ने के साथ ही छोटे जिलों के बीच भी चलेंगी।br इस कार्यक्रम के बाद सीएम आगरा जाएंगे। आगरा में मेडिकल कालेज परिसर व मलिन बस्तियों में सफाई अभियान में मौजूद रहेंगे। इसके बाद गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद सर्किट हाउस में विधायकों व मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। ख्यमंत्री शाम को सवा 5 बजे आगरा से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।br सोमवार को सीएम योगी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होंगे। फिर 9 मई को मेरठ में स्वच्छता अभियान की शुरूआत करेंगे।br br br


User: Hindustan Live

Views: 9

Uploaded: 2018-02-16

Duration: 01:46

Your Page Title