हॉस्टल में छात्रा को निर्वस्त्र करने की जांच करने पहुंची महिला आयोग की टीम

हॉस्टल में छात्रा को निर्वस्त्र करने की जांच करने पहुंची महिला आयोग की टीम

दुमका के एसपी महिला कॉलेज के हॉस्टल में एक आदिवासी छात्रा पर मोबाइल और पैसे चोरी का आरोप लगा कर प्रताड़ित करने, निर्वस्त्र कर घुमाने और फोटो वायरल करने की जांच के लिए बुधवार को राज्य महिला आयोज की टीम पहुंची। आज ही जिला प्रशासन की जांच टीम अपनी प्राथमिक रिपोर्ट देगी। पुलिस भी मामले को खंगाल रही है।br राज्य महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम पीड़िता छात्रा के आवास मसलिया गई है। इसके बाद कालेज में पूछताछ करेगी। अध्यक्ष कल्याणी सरन, सचिव और सदस्य शर्मिला सोरेन पहुंची हैं।br br


User: Hindustan Live

Views: 42

Uploaded: 2018-02-16

Duration: 01:48

Your Page Title