पांचवें दिन भी हंगामा और प्रदर्शन के बाद भागलपुर यूनिवर्सिटी बंद

पांचवें दिन भी हंगामा और प्रदर्शन के बाद भागलपुर यूनिवर्सिटी बंद

भागलपुर विश्वविद्यालय मंगलवार को पांचवें दिन  बंद रहा। छात्र संगठनों ने सभी कॉलेजों को बंद कराया। इस दौरान टीएनबी कालेज में एबीवीपी से दूसरे संगठनों की झड़प हुई। छात्रों ने पीजी विभागों को भी बंद कराया। हंगामे को देखते हुए विवि परिसर में पुलिस की तैनाती हो गयी। छात्रों में विवि में धरना दिया और वीसी के खिलाफ नारेबाजी की।


User: Hindustan Live

Views: 2

Uploaded: 2018-02-16

Duration: 01:20

Your Page Title