बिजली आपूर्ति को लेकर भागलपुर के अलीगंज पीएसएस में हंगामा

बिजली आपूर्ति को लेकर भागलपुर के अलीगंज पीएसएस में हंगामा

भागलपुर में शाहजंगी पंचायत के ग्रामीणों ने अलीगंज पीएसएस में ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर सोमवार को जमकर हंगामा किया। इस शहर के आठ पीएसएस में सुबह 11 बजे से तीन घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित कर दिया।br br हंगामे के कारण सबौर ग्रिड से आपूर्ति के मिलने के बाद भी पटेल बाबू, नाथनगर, जगदीशपुर, मोजाहिदपुर, विक्रमशिला,अलींगज, कजरैली, हबीबपुर, मिरजानहाट और आकाशवाणी पीएसएस से जुड़े उपभोक्ताअें को बिजली संकट झेलना पड़ा। शहर के उपभोक्ताओं में लगातार ट्रांसफार्मर कीI मांग को लेकर हंगामे के कारण बिजली आपूर्ति बंद होने को लेकर नारजगी है।


User: Hindustan Live

Views: 2

Uploaded: 2018-02-16

Duration: 02:03

Your Page Title