CM Trivendra Singh Rawat spoke to Swami Sivananda on phone

CM Trivendra Singh Rawat spoke to Swami Sivananda on phone

गंगा में खनन के विरोध में कठोर तपस्या कर रहे मातृ सदन के संत स्वामी शिवानंद से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को फोन पर बात की। उन्होंने संत से अनशन समाप्त करने की अपील की।br मातृ सदन की ओर से प्रेस वार्ता कर बताया गया कि उन्होंने सीएम की अपील ठुकरा दी है। कहा बिना खनन बंद हुए नहीं अनशन नहीं तोड़ेंगे। बता दें कि स्वामी शिवानंद पिछले छह दिन से जलत्याग कर रहे कठोर तप कर रहे हैं। पिछले दिनों प्रशासन ने जबरन उनका अनशन तुड़वाने की कोशिश की थी। इसे लेकर मातृसदन में कोर्ट में वाद भी दायर किया है। इसमें सीएम को भी पक्ष बनाया गया है।


User: Hindustan Live

Views: 2

Uploaded: 2018-02-16

Duration: 01:06