Students protest against bad result of bihar board intermediate II बिहार : स्टूडेंट्स का प्रदर्शन

Students protest against bad result of bihar board intermediate II बिहार : स्टूडेंट्स का प्रदर्शन

पिछले दिनों आए बिहार बोर्ड के 12वीं के खराब रिजल्ट के विरोध में सोमवार को स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया। सभी आठ लाख छात्र- छात्राओं के कॉपी को इंटरनेट पर ऑनलाइन करने के मांगों को लेकर लेकर जन अधिकार छात्र परिषद् के द्वारा पटना विश्वविद्यालय के पास प्रदर्शन किया गया। br br प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने बोर्ड अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज गिरफ्तारी की मांग की। इसके अलावा शिक्षा मंत्री को बर्खास्त, न्यायिक जांच, स्क्रूटनी, कॉपी दोबारा जांचने आदि की भी मांग की गई।br br बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा में तकरीबन 8 लाख छात्र फेल हो गए थे। इसी के विरोध में छात्रों ने आज पूरे प्रदेश में बंद का आह्वान किया है। यह बंद एआईएसएफ द्वारा बुलाया गया है।br


User: Hindustan Live

Views: 3

Uploaded: 2018-02-16

Duration: 03:24

Your Page Title