Meghalaya में 75 फीसदी ईसाई वोटरों को लुभाने के लिए Congress बना रही रणनीति!

Meghalaya में 75 फीसदी ईसाई वोटरों को लुभाने के लिए Congress बना रही रणनीति!

मेघालय में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में महज सात दिन बचे हैं। मेघालय की 30 लाख की आबादी में करीब 75 फीसदी आबादी ईसाइयों की है। सत्ता पर कांग्रेस का कब्जा है। भाजपा राज्य से कांग्रेस का सत्ता से हटाना चाहती है इसके लिए वह कांग्रेस मुक्त भारत का ध्येय लेकर चल रही है। राज्य में सियासत में गर्माहट तेज हा गर्इ है आैर दोनों आेर से बयानों का सिलसिला जारी है।br br ऐसे में मेघालय कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विंसेंट एच पाला ने कहा कि बैपटिस्ट चर्च के एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के अध्यक्ष का वीजा नामंजूर किए जाने का परिणाम बीजेपी को भुगतना होगा। दरअसल ईसाई नेता इस महीने की शुरुआत में एक चर्च की 150वीं सालगिरह में हिस्सा लेने के लिए मेघालय आने वाले थे, लेकिन उनके वीजा का आवेदन कथित रूप से नामंजूर कर दिया गया।br br पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पॉल मिस्जा भारत आने वाले थे, लेकिन केंद्र सरकार ने उनका वीजा नामंजूर कर दिया था। इस मामले को लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जे.


User: Daily News

Views: 0

Uploaded: 2018-02-21

Duration: 01:07