जम्मू कश्मीर में तीन एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 13 आतंकियों को मार गिराया; मुठभेंड़ खत्म

By : Inkhabar

Published On: 2018-04-01

0 Views

05:31

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. तीन एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 13 आतंकियों को मार गिराया है...मुठभेंड़ खत्म हो गई है लेकिन पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है...सुरक्षाबलों ने शोपियां में दो अलग-अलग जगहों पर 11 आतंकियों को ढेर कर दिया...अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया जबकि उन्हे एक आतंकी को जिंदा पकड़ने में कामयाबी मिली. अनंतनाग में मारे गए आतंकी का नाम रउफ अहमद है. वहीं शोपियां में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने हिजबुल कमांडर जीनत उल इस्लाम के ढेर कर दिया. खबर है कि श्रीनगर से पुलिस हिरासत से भागा नवीद जट्ट भी मुठभेड़ में मारा गया है... शोपियां में मारे गए आतंकियों में दो लेफ्टिनेंट उमर फय्याज की हत्या में शामिल थे....सुरक्षाबलों के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया...और आतंकियों को बचाने की कोशिश की.

Trending Videos - 6 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 6, 2024