CWG 2018: कॉमनवेल्थ गेम्स में तेजस्विनी सावंत ने गोल्ड और अंजुम मोदगिल ने जीता सिल्वर मैडल

CWG 2018: कॉमनवेल्थ गेम्स में तेजस्विनी सावंत ने गोल्ड और अंजुम मोदगिल ने जीता सिल्वर मैडल

कॉमनवेल्थ गेम्स में 9वें दिन भी भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. शूटिंग में भारत के लिए एक साथ दो मेडल आए. महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में 37 साल की तेजस्विनी सावंत ने गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं अंजुम मोदगिल ने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया. फाइनल में तेजस्विनी ने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ 457.9 अंक हासिल किए, जबकि अंजुम (455.7 अंक) दूसरे स्थान पर रहीं. इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज स्कॉटलैंड की सियोनाइड मैकिनटोश (444.6) को मिला. तेजस्विनी का मौजूदा कॉमनवेल्थ में यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर मेडल जीता था. इसके साथ ही भारत के इन खेलों में 15 गोल्ड मेडल हो चुके हैं. भारत ने ग्लास्गो कॉमनवेल्थ खेलों की बराबरी कर ली है. ग्लास्गो में भारत ने 15 गोल्ड मेडल जीते थे.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2018-04-13

Duration: 01:48

Your Page Title